Punjab News, फिरोजपुर: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। गुरुवार को भारत-पाक सीमा से सटे फिरोजपुर की लोकसभा सीट पर दो पार्टियों ने अपने-अपने जिला प्रभारी नियुक्त किये है। जहां शिअद ने चमकौर सिंह टिब्बी को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने डॉ. मलकीत सिंह थिंद को अपना जिला इंचार्ज चुना है। इसके साथ ही आप ने फिरोजपुर लोकसभा सीट प्रभारी के रूप में जगदेव सिंह राम को चुना है।
चलिए जानते हैं कि किस पार्टी प्रभारी में कितना दम-खम है। साथ ही ये भी जानेंगे की जिले किसकी कितनी अच्छी पकड़ है।
डॉ. मलकीत सिंह थिंद का दम
शुरुआत पंजाब की सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ के जिला प्रभारी डॉ. मलकीत सिंह थिंद से करते हैं। डॉ. मलकीत सिंह गुरूहरसहाय के रहले वाले हैं। आप की स्थापना से ही वो पार्टी के साथ जुड़े हुए है। उन्होंने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप की टिकट पर गुरूहरसहाय से चुनाव भी लड़ा था। इसके अलावा डॉ. मलकीत की कंबोज बिरादरी में काफी अच्छी पकड़ है।
यह भी पढ़ें: पंचायतों को भंग करने का फैसला वापस, जानें हाईकोर्ट से सरकार ने क्या कहा
शिअद के चमकौर सिंह टिब्बी का खम
वहीं, शिअद (शिरोमणि अकाली दल) द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी चमकौर सिंह टिब्बी की बात करें तो उनका राजनीतिक करियर की काफी मजबूत है। फिरोजपुर के टकसाली के रहने वाले चमकौर सिंह एक बड़े जमींदार है। साथ ही वह कई बार अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। इसके अलावा वो मार्क फेड के जिला डायरेक्टर, किसान विंग के उप-प्रधान, सर्कल प्रधान, जिला परिषद सदस्य, यूथ अकाली के राष्ट्रीय महासचिव और सदस्य जिला योजना बोर्ड पद पर भी काम चुके है।