---विज्ञापन---

प्रदेश

‘ये भविष्य की हर जीत की शुरुआत का प्रतीक है…’, हिमाचल में वाद्य यंत्र बजाते हुए बोले PM मोदी

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में ‘चुनावी बिगुल’ बजाते हुए कहा कि भाजपा सरकार न केवल आधारशिला रखती है बल्कि विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करती है। बिलासपुर में एक रैली में पीएम मोदी को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रणसिंघा (एक तुरही जैसा पारंपरिक वाद्य यंत्र) भेंट किया। पीएम मोदी ने […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 6, 2022 11:57

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में ‘चुनावी बिगुल’ बजाते हुए कहा कि भाजपा सरकार न केवल आधारशिला रखती है बल्कि विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करती है।

बिलासपुर में एक रैली में पीएम मोदी को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रणसिंघा (एक तुरही जैसा पारंपरिक वाद्य यंत्र) भेंट किया। पीएम मोदी ने वाद्य यंत्र बजाया और कहा कि यह भविष्य की प्रत्येक जीत की शुरुआत का प्रतीक है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें AAP सांसद राघव चड्ढा संसद के वित्तीय मामलों की स्थायी समिति में सदस्य के रूप में हुए नियुक्त

पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना की

पीएम मोदी ने राज्य में पिछली कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने केवल आधारशिला रखी और चुनाव खत्म होने के बाद वास्तविक परियोजनाओं के बारे में भूल गए।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने लुहनू मैदान में एक AIIMS अस्पताल और एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं की आधारशिला पीएम ने 2017 में रखी थी।

अभी पढ़ें सीएम योगी आदित्यनाथ ने शावक को अपने हाथों से पिलाया दूध, देखें रोमांचक वीडियो

कहा- स्वास्थ्य सेवा में अहम भूमिका निभाएगा AIIMS

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की रक्षा के नायकों के लिए पूरे देश में मशहूर हिमाचल अब AIIMS के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य सेवा में अहम भूमिका निभाएगा।’

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हिमाचल प्रदेश में केवल तीन मेडिकल कॉलेज थे। पिछले आठ वर्षों में आठ और मेडिकल कॉलेज और AIIMS स्थापित किए गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी कुल्लू गए और दशहरा रथ यात्रा में शामिल हुए।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 05, 2022 06:20 PM

संबंधित खबरें