---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida News: घर के सपने को मिलेगी नई उड़ान, नोएडा प्राधिकरण ने लांच की प्लाॅट की स्कीम

Noida News: दिल्ली-एनसीआर में अपना घर होना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सीमित अवसरों के चलते यह सपना हर किसी के लिए पूरा नहीं हो पाता. अब नोएडा में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 2, 2025 14:33
Noida Authority, Noida News, Noida Authority Action, Defaulter Builder, Noida Authority News, News24, नोएडा प्राधिकरण, नोएडा समाचार, नोएडा प्राधिकरण कार्रवाई, डिफॉल्टर बिल्डर, नोएडा प्राधिकरण समाचार, न्यूज़24
नोएडा प्राधिकरण।

Noida News: दिल्ली-एनसीआर में अपना घर होना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सीमित अवसरों के चलते यह सपना हर किसी के लिए पूरा नहीं हो पाता. अब नोएडा में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. करीब एक साल बाद नोएडा प्राधिकरण ने फिर से आवासीय भूखंड योजना लांच की है. इस योजना के तहत 35 भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इच्छुक आवेदक 3 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन बोली प्रक्रिया (नीलामी) के जरिए होगा.

इन सेक्टरों में मिलेंगे प्लॉट

प्राधिकरण ने बताया कि यह भूखंड नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित हैं. सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105, 122 और 151

---विज्ञापन---

3 अक्टूबर से शुरूआत

आवेदन की शुरुआत 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर शाम तक है. दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है. आवेदन और बोली प्रक्रिया योजना में आवेदन करने के लिए 2300 रूपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. आवंटन रिजर्व प्राइस से अधिक बोली लगाने वाले को किया जाएगा. आवेदकों को कम से कम 50,000 की अतिरिक्त बोली लगानी अनिवार्य होगी.

अन्य योजना भी जल्द होंगी लॉन्च

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक आवासीय भूखंड योजना के अलावा इस महीने संस्थागत और औद्योगिक भूखंडों की योजनाएं भी लांच की जाएंगी. संस्थागत विभाग में 4 भूखंड, औद्योगिक संपत्ति में 7 भूखंड लांच होंगे. इससे करीब नोएडा प्राधिकरण को 450 करोड़ की आय होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Ex DGP की पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण ने लिया यू टर्न, रावन दहन पर रोक के आदेश से मचा बवाल

First published on: Oct 02, 2025 02:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.