Noida News: दिल्ली-एनसीआर में अपना घर होना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सीमित अवसरों के चलते यह सपना हर किसी के लिए पूरा नहीं हो पाता. अब नोएडा में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. करीब एक साल बाद नोएडा प्राधिकरण ने फिर से आवासीय भूखंड योजना लांच की है. इस योजना के तहत 35 भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इच्छुक आवेदक 3 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन बोली प्रक्रिया (नीलामी) के जरिए होगा.
इन सेक्टरों में मिलेंगे प्लॉट
प्राधिकरण ने बताया कि यह भूखंड नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित हैं. सेक्टर-41, 44, 48, 51, 53, 56, 61, 72, 99, 105, 122 और 151
3 अक्टूबर से शुरूआत
आवेदन की शुरुआत 3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर शाम तक है. दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है. आवेदन और बोली प्रक्रिया योजना में आवेदन करने के लिए 2300 रूपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. आवंटन रिजर्व प्राइस से अधिक बोली लगाने वाले को किया जाएगा. आवेदकों को कम से कम 50,000 की अतिरिक्त बोली लगानी अनिवार्य होगी.
अन्य योजना भी जल्द होंगी लॉन्च
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक आवासीय भूखंड योजना के अलावा इस महीने संस्थागत और औद्योगिक भूखंडों की योजनाएं भी लांच की जाएंगी. संस्थागत विभाग में 4 भूखंड, औद्योगिक संपत्ति में 7 भूखंड लांच होंगे. इससे करीब नोएडा प्राधिकरण को 450 करोड़ की आय होगी.
ये भी पढ़ें: Ex DGP की पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण ने लिया यू टर्न, रावन दहन पर रोक के आदेश से मचा बवाल










