Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले एयरोड्रोम लाइसेंस जरूरी है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेफ्टी (बीसीएएस) को एयरोड्रोम सिक्योरिटी प्लान के अप्रूवल के लिए पत्र भेजा है. बीसीएएस की टीम जल्द ही एयरपोर्ट का निरीक्षण करने ग्रेटर नोएडा का दौरा कर सकती है. इससे पहले कार्गो और डोमेस्टिक टर्मिनल के सिक्योरिटी प्लान को लेकर भी टीम निरीक्षण कर चुकी है.
लाइसेंस के लिए जरूरी मंजूरी
नियमों के अनुसार, एयरोड्रोम लाइसेंस प्राप्त करने से पहले सिक्योरिटी प्लान का अप्रूवल जरूरी है. यह मंजूरी मिलने के बाद ही एयरपोर्ट को डीजीसीए की ओर से अंतिम लाइसेंस प्रदान किया जा सकेगा.
सिक्योरिटी प्लान तैयार
अधिकारियों ने बताया कि यापल की ओर से तैयार सिक्योरिटी प्लान में एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, यात्रियों की जांच प्रणाली, कार्गो सुरक्षा और निगरानी तंत्र का पूरा खाका शामिल है. जल्द ही इसको धरातल पर उतारा जाएगा.
निरीक्षण के बाद बढ़ेगी प्रक्रिया
टीम के निरीक्षण के बाद आवश्यक सुझावों को शामिल कर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद डीजीसीए को लाइसेंस के लिए फाइनल डॉक्युमेंट भेजा जाएगा. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा से जुड़ी सभी औपचारिकताएं तय समय से पहले पूरी की जा रही हैं, ताकि परियोजना के संचालन में कोई देरी न हो.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट पर फिर होगी रेस, एफ-1 ने किया यीडा से संपर्क










