---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई के जुहू बीच पर पिकनिक मनाने पहुंचे 5 लड़के पानी में बहे; 1 को बचाया, 4 की तलाश जारी

Juhu Beach News: मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड की अनदेखी करने और सोमवार को समुद्र में प्रवेश करने के बाद कम से कम पांच लड़के बह गए। पुलिस ने कहा कि एक लड़के को बचा लिया गया, जबकि चार अन्य लापता लड़कों की तलाश पांच घंटे के बाद बंद कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 13, 2023 08:16
juhu beach news, boys drowned in juhu beach, boys died in juhu beach, teens drowned in juhu beach, juhu beach

Juhu Beach News: मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड की अनदेखी करने और सोमवार को समुद्र में प्रवेश करने के बाद कम से कम पांच लड़के बह गए। पुलिस ने कहा कि एक लड़के को बचा लिया गया, जबकि चार अन्य लापता लड़कों की तलाश पांच घंटे के बाद बंद कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, समूह में आठ लोग शामिल थे, जो पिकनिक के लिए बाहर थे और उनमें से तीन ने समुद्र में प्रवेश नहीं किया। जानकारी के अनुसार, बिपरजॉय चक्रवात के चलते जुहू बीच को आम लोगों के आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया था। मुंबई और महाराष्ट्र में कई अन्य तटीय क्षेत्रों को बंद घोषित किया गया है।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, घटना शाम 4.30 से 5 बजे के बीच की है, जब पांच लड़कों का जत्था जुहू कोलीवाडा की तरफ से जेटी के जरिए समुद्र में चला गया। पुलिस ने कहा कि मौके पर तैनात लाइफगार्ड ने सीटी बजाकर उन्हें पानी के अंदर नहीं जाने का इशारा किया, लेकिन लड़कों ने उनकी बात नहीं मानी। लापता चारों लड़के सांताक्रुज ईस्ट के वकोला में दत्ता मंदिर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घाट से लटकती रस्सी पकड़कर एक लड़के ने बचाई जान

जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान समुद्र तट पर कुल चार लाइफगार्ड तैनात थे और 12 पूरे समुद्र तट पर तैनात थे। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी, मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाना शुरू किया।

बचाए गए दीपेश करण (16) ने घाट के पास लटकती रस्सी को पकड़ रखा था। उसके लापता दोस्तों की पहचान धर्मेश भुजियाव (15), जय ताजभरिया (16) और भाई मनीष (15) और शुभम भोगनिया (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि करण को उसके घर वापस भेज दिया गया।

First published on: Jun 13, 2023 08:16 AM

संबंधित खबरें