---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, सलीम डोला का करीबी गिरफ्तार, दुबई में बैठकर भारत में चला रहा था ड्रग्स सिंडिकेट

Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की दुनिया मे बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने उस आरोपी को धर दबोचा है, जो दुबई में बैठकर भारत में मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) का नेटवर्क चला रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख के रूप में हुई है. पढ़िए मुंबई से अंकुश जायसावल की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 23, 2025 20:24
Mumbai News, Mumbai Latest News, Drugs, Drug Network, Saudi Arabia, Mumbai Crime Branch, मुंबई न्यूज, मुंबई ताजा खबर, ड्रग्स, ड्रग्स नेटवर्क, सउदी अरब, मुंबई क्राइम ब्रांच
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की दुनिया मे बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने उस आरोपी को धर दबोचा है, जो दुबई में बैठकर भारत में मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) का नेटवर्क चला रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख के रूप में हुई है. आरोप है कि यह डी-गैंग के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा था. सलीम डोला का बेहद करीबी साथी भी बताया जा रहा है.

कुर्ला से शुरू हुई जांच, पहुंची दुबई

फरवरी 2025 में मुंबई के कुर्ला इलाके में पुलिस को एक महिला के पास से 641 ग्राम मेफेड्रोन, 12.20 लाख नकद और 1.5 लाख के गहने मिले थे. पूछताछ में महिला ने बड़ा खुलासा किया था कि यह माल उसे मिरा रोड के साजिद शेख उर्फ डैब्स से मिला था. क्राइम ब्रांच ने तुरंत साजिद को पकड़ा और उसके घर से 3 किलो एमडी ड्रग्स (कीमत 6 करोड़) और नकद 3.68 लाख बरामद किए. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो पूरा मामला दुबई से जुड गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘डिजिटल अरेस्ट’ में फंसे पढ़े-लिखे करोड़पति! मुंबई में 58 करोड़ के सबसे बड़े ऑनलाइन स्कैम का पर्दाफाश

245 करोड़ का माल बरामद

जांच में सामने आया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के इरळी गांव में ड्रग्स बनाने की पूरी फैक्ट्री चल रही थी. क्राइम ब्रांच ने वहां धावा बोलते हुए 122.5 किलो मेफेड्रोन (कीमत 245 करोड़), ड्रग्स बनाने का उपकरण और एक वाहन जब्त किया. इस कार्रवाई में अब तक 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. अब तक की जांच में पुलिस ने 14 पुरुष और 1 महिला, यानी कुल 15 आरोपियों को पकड़ा है. अब तक जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत 256 करोड़ से अधिक है. जिसमें 126 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन, 3.62 करोड़ नकद, सोने के गहने, वाहन और संपत्तियां शामिल हैं.

---विज्ञापन---

मुख्य साजिशकर्ता दुबई से लाया गया भारत

इस मामले के मुख्य भूमिका आरोपी मोहम्मद सलीम शेख लंबे समय से दुबई में फरार था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. हाल ही में उसे UAE में गिरफ्तार कर भारत लाया गया. जहां मुंबई पुलिस ने उसे 22 अक्टूबर 2025 को औपचारिक रूप से अरेस्ट किया. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को 30 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- मुंबई से दिल्ली आ रही Indigo की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर अलर्ट

First published on: Oct 23, 2025 08:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.