घाटकोपर: घाटकोपर के नीलयोग मॉल में खेलते हुए तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले करण वर्मा पत्नी परमवीर कौर और तीन साल की बेटी दलीश के साथ नीलयोग मॉल पहुंचे।
यहां 5वीं मंजिल के किड्स जोन में बच्ची खेल रही थी। परिजनों के अनुसार इस दौरान स्लाइड पर खेलते हुए दलीश ऊपर से फिसलत हुए नीचे आई। नीचे आते ही उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की। परिजन बच्ची को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंत नगर पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित रख लिए हैं। डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जब बच्ची फिसलकर नीचे आई थी तो उसने चक्कर आने की शिकायत की। वह गश खाकर गिर पड़ी थी। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।