Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पालघर में अलर्ट, तट पर बह कर आए 15 जहाज के 3 कंटेनर, मची खलबली

महाराष्ट्र के पालघर के समुद्र तट पर तीन कंटेनर बह कर आने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई है। ओमान के पास जून महीने में अरब सागर में डूबे फीनिक्स 15 नामक जहाज के यह कंटेनर करीब दो महीने बाद पालघर तट पर तैरते हुए पाए गए हैं।

पालघर जिले के सातपाटी और उसबाव गांव में समुद्र तट पर तीन कंटेनर बह कर आने के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। खबर के मुताबिक, ओमान के पास जून महीने में अरब सागर में डूबे फीनिक्स 15 नामक जहाज के यह कंटेनर करीब दो महीने बाद ओमान से हजारों मील दूर पालघर तट पर यह कंटेनर तैरते हुए पाए गए हैं।

मछुआरों से सावधान रहने की अपील

यह जहाज डूबने के बाद उस पर लदे कंटेनर पानी में तैरने लगे थे, जिसमें कुछ कंटेनरों में खतरनाक सामग्रियां बताई गई थीं। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद मछली विभाग ने पालघर के मछुआरों से मछली पकड़ते समय इन तैरते कंटेनरों से सावधान रहने की अपील की थी।

---विज्ञापन---

यह भी अनुमान लगाया गया था कि यह कंटेनर आंशिक रूप से डूबे हुए थे। इसलिए ये मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए खतरा पैदा कर सकते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- देश के पहले गणपति पंडाल का मूर्ति विसर्जन, मुंबई से पुणे तक उमड़ा भक्ति का सैलाब


Topics:

---विज्ञापन---