IPS Officer Husband Fraud Mumbai: मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईपीएस अधिकारी के पति ने मकान दिलाने के नाम लोगों से 25 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की एक टीम ने इस संबंध में कोलाबा स्थित अधिकारी के आवास पर तलाशी भी ली। आईपीएस अधिकारी के पति का नाम पुरुषोत्तम प्रभाकर चव्हाण है।
एफआईआर के अनुसार आईपीएस अधिकारी के पति पर दादर, ठाणे, परेल और पुणे में प्लाॅट और घर बेचने के बहाने 20 लोगों से 24 करोड़ 78 लाख रुपये की ठगी की। इसके लिए सरकारी ऑफिसों में उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल किया और लोगों को रियायती दरों पर खरीददारी का झांसा दिया। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शुरुआती जांच की। चव्हाण के अलावा एफआईआर में कुछ और लोगों के नाम भी शामिल है। इनमें प्रसाद देसाई, संजय पाटिल, गणेश पाटिल, दीपक मोरे, गोविंद सांवत, एनडी निर्मले, यशवंत पवार और शंशाक लिमये का नाम शामिल हैं। इन लोगों ने चव्हाण की जाली दस्तावेज बनाने में मदद की।
ये भी पढ़ेंः Washim: चलती बस का अचानक टायर हुआ जाम, भड़की आग, इस तरह बची लोगों की जान
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ 57 वर्षीय व्यवसायी केदार देगवेकर ने धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की थी। वे 2019 से चव्हाण को जानते थे। एफआईआर के अनुसार चव्हाण ने धोखे से दूसरे आरोपियों के खातों से धन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। वह मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि चव्हाण ने हमसे पैसे मांगे और कहा कि वह संबंधित फिस में जमा करा देगा। इसके सरकारी कोटे से आवंटन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Passport के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? मुंबई पुलिस ने बताया कैसे होगा पुलिस वेरिफिकेशन?