Bomb Threat To Indigo Flight: मुंबई से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. एयरलाइन और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट जारी कर सिक्योरिटी बढ़ाई है. यह धमकी फ्लाइट नंबर 6E 762 को थी जिसमें लगभग 200 यात्रि सवार थे. सूत्रों से आई रिपोर्ट के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
Indigo ने क्या जानकारी दी?
इंडिगो के प्रवक्ता ने सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस घटना पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि-“30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 762 में सुरक्षा संबंधी खतरा देखा गया. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनका पूरा सहयोग किया.”
ये भी पढ़ें-छात्रा के परिजनों को धमकी देने वाला चैतन्यानंद का करीबी गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली में बार-बार आ रही ऐसी धमकियां
पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली में कभी स्कूलों को तो कभी कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है. हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट को भी यह धमकी मिली थी. कुछ महीने पहले अस्पताल और एयरपोर्ट को बॉम्ब थ्रेट दिया गया था.
एक बार फिर अफवाह
हालांकि, राजधानी समेत NCR में मिली ऐसी धमकियां हर बार झूठी और अफवाह निकलती है. मगर सुरक्षा एजेंसियों समय पर अलर्ट हो जाती हैं और इन धमकियों का पता लगाने में जुट जाती है. इस बार भी धमकी भेजने वालों का पता नहीं लगा है जिससे यह धमकी भी अफवाह में तबदील हो गई है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अभी भी जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु भगदड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफवाह फैलाने पर बीजेपी और टीवीके के 3 लोग गिरफ्तार