Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh Yadav) की हालत अभी भी नाजुक है। रविवार को फिर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी किया गया।
अभी पढ़ें – 40 सिर वाले रावण ने जब्त किया भगवान राम का ‘धनुष और बाण’: उद्धव ठाकरे
आईसीयू में ही भर्ती हैं मुलायम सिंह
मेदांता अस्पताल गुरुग्राम की ओेर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव आज काफी गंभीर हैं। मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि वे जीवन रक्षक दवाओं के सहारे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है। मुलायम अस्पताल के आईसीयू में में भरती है।
Former UP CM & Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav is quite critical today and is on life-saving drugs. He is being treated in the ICU of the hospital by a comprehensive team of specialists: Dr Sanjeev Gupta, Medical Director, Medanta Hospital, Gurugram
---विज्ञापन---(file photo) pic.twitter.com/7wSAuM4dJO
— ANI (@ANI) October 9, 2022
अखिलेश ने अस्पताल में ही डाला डेरा
बता दें कि पिछले सप्ताह मुलायम सिंह को तबीयत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत और किडनी की परेशानी बताई गई थी। मुलायल के बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अस्पताल में ही बने हुए हैं। करीब तीन दिन पहले मुलायम सिंह की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की थी कि नेता जी के स्वास्थ्य के लिए दुआएं करें।
अभी पढ़ें – ‘नीतीश कुमार की उम्र हो गई है’, भाजपा के लिए काम करने के आरोपों पर बोले प्रशांत किशोर
बड़े-बड़े नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल
मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रामगोपाल यादव, बिहार से लालू के परिवार के काफी सदस्य, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। वहीं वीवीआई के आने कारण अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ दिनों पहले भी मुलायम की तबीयत खराब हुई थी। तभी भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन साल से मुलायम की तबीयत लगातार खराब चल रही है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By