Ujjain Shri Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में सभी होटल संचालकों के साथ गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने होटल संचालकों को कुछ सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके तहत जिले के सभी होटल्स के रिसेप्शन काउंटर पर श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन की आरती और दर्शन व्यवस्था की डिटेस जानकारी रखना अनिवार्य है। इसके साथ ही इस जानकारी को महाकाल मंदिर के हेल्पलाइन नंबर के साथ एक निर्धारित आकार में प्रदर्शित करना जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।
#LokSabhaElection2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में आज मतदान सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों तथा नागरिकों को बधाई दी है।---विज्ञापन---— PRO JS Ujjain (@PROJS_Ujjain) May 13, 2024
उज्जैन कलेक्टर का सख्त निर्देश
इसके साथ ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए सभी होटल संचालकों को होटल में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही होटल में आने वाले विजिटर्स की जानकारी व्यवस्थित तरीके से रजिस्टर में होनी चाहिए। सभी होटल्स में DVR के साथ CCTV कैमरे लगाए जाएं, जिससे होटल परिसर में आने-जाने वाले सभी लोग साफ दिखाई दें। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि होटल्स में नगर निगम के सेंटर से समय-सीमा में फायर सुरक्षा ऑडिट कराया जाना चाहिए। साथ ही होटल कैम्पस में प्रयाप्त पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: CG: भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग का नोटिफिकेशन, 9 से 12 बजे तक बत्ती गुल
होटल संचालकों करना होगा ये काम
इसके साथ ही उज्जैन कलेक्टर ने कहा कि सभी होटल संचालकों को अपनी जानकारी, नाम और मोबाइल नंबर के साथ होटल के बाहर प्रदर्शित करनी होगी। ताकि विजिटर्स किसी प्रकार की परेशानी होने पर होटल मालिक के पास सीधे कॉल कर सके। इसके साथ ही होटल संचालकों के पास उनके होटल के हर कर्मचारी का पहचान-पत्र और पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए।