---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सतना में एक दिन पहले रहने आया परिवार खत्म, मां और दो बच्चों की हत्या; पिता का ट्रैक पर मिला शव

Satna Triple Murder Case: मध्य प्रदेश के सतना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक घर में महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं। शव देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरहमी से हत्या की गई है। वहीं, घर के मुखिया की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। यह परिवार एक दिन पहले ही यहां किराये पर रहने आया था।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Jul 10, 2024 14:49
Rajasthan Ajmer snake bite news
अजमेर में एक ही परिवार को दो बच्चों को सांप ने बनाया निशाना

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के सतना में तिहरा हत्याकांड सामने आया है। एक महिला और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई है। महिला और बच्चों की लाशें घर में मिली हैं। जबकि महिला के पति की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। ये परिवार सतना में एक दिन पहले ही आया था। कमरा किराये पर लिया गया था। बुधवार सुबह सभी शव नजीराबाद इलाके में मिले हैं। सूचना के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक राकेश चौधरी मूल रूप से तिघरा गांव का रहने वाला था। वह सतना में लेबर वर्क करता था। राकेश ने एक दिन पहले ही नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास रूम रेंट पर लिया था। रूम का मालिक राजेश उर्फ कैदी प्रजापति है।

पति की डेड बॉडी से हाथ और सिर गायब

मंगलवार को उसने 28 साल की पत्नी संगीता, 8 साल के बेटे निखिल और 6 साल के ऋतिक के साथ शिफ्ट किया था। बुधवार सुबह रूम में कोई हलचल नहीं हुई तो मकान मालिक की पत्नी चंदा पहुंची। चंदा ने दोनों बच्चों और महिला की खून से सनी लाशें देखी। वहीं, जीआरपी को सूचना मिली कि एक डेड बॉडी ट्रैक पर पड़ी है। सभी थानों को पहचान के लिए सूचना दी गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने इसकी पहचान राकेश चौधरी के तौर पर की। एसपी गुप्ता ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बेरहमी से दोनों बच्चों और महिला का कत्ल किया गया है। पति का शव ट्रैक पर मिला है, जिसके हाथ और सिर गायब हैं। चंदा ने बताया कि ये लोग एक दिन पहले ही यहां रहने आए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘सीहोर का रेपिस्ट बाबा’…पूजा करके युवती को भभूत खिलाई, बेहोश होने पर किया गंदा काम

चंदा के मुताबिक वह भी इन लोगों के साथ काम करती थी। परिवार पहले कहीं और रहता था, लेकिन वहां से अब यहां शिफ्ट हुआ था। पति-पत्नी ने कहा था कि जल्दी दूसरा ठिकाना ढूंढ लेंगे। तब तक रूम दे दो। बाद में महिला और उसका पति बच्चों को छोड़कर काम पर गया था। रात को लौटे थे और खाना खाकर सो गए थे। बताया जा रहा है कि संगीता का मायका बिरसिंहपुर के पास गांव खांच रेउहान में पड़ता है। 5 महीने पहले संगीता बच्चों को लेकर घर से चली गई थी। बाद में लौटी थी। वहीं, राकेश का भी अपने भाई रमेश से विवाद बताया गया है। पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:भारतीय लड़कियों को न्यूड कॉल करने के लिए मजबूर कर रहे चीनी स्कैमर्स, कंबोडिया में 3 हजार को बनाया गुलाम

First published on: Jul 10, 2024 02:49 PM

संबंधित खबरें