मध्य प्रदेश के सतना जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला ने अपने पति को कमरे में बंद करके उसकी पिटाई करती दिख रही है। वहीं, पति इस दौरान पत्नी की करतूत की वीडियो बनाता दिख रहा है। इस वीडियो को पीड़ित पति ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद अब इस मामले में पीड़ित पति का बयान सामने आया है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा उसे इसी तरह से मारती और पिटती है।
ऐसे तो मार बचपन में बच्चे मास्टर जी खाते थे जैसे इसने खा ली. pic.twitter.com/rDSmVczIPC
---विज्ञापन---— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786Om) March 24, 2025
10 लाख रुपये की मांग
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पति ने कहा कि उसकी साल 2017 में ज्योती वर्मा के साथ शादी हुई। शादी के 6-7 साल तक सब कुछ ठीक था। लेकिन शादी के 8वें साल में वह उसके साथ ऐसा व्यवहार करने लगी। पीड़ित पति ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद ज्योती ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी। इसी वजह से मैंने उसकी हरकतों का वीडियो बनाना शुरू किया।
आए दिन करती है मारपीट
पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट करती है। 25 अक्टूबर को उसने मेरे साथ काफी ज्यादा मारपीट की। वहीं, उसने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और अब थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पीड़ित पति ने कहा कि पिता के निधन के बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट कर रही है और 10 लाख रुपये मांग रही है। उसने आगे बताया कि उसकी पत्नी बाकी लोगों से झूठी शिकायत करती है कि वह उसे मारता है। इसकी सच्चाई सामने लाने के लिए उसने घर में CCTV कैमरे भी लगवा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘माफी मांगना मेरे स्वभाव में नहीं’ शो कॉज नोटिस पर बोले भाजपा विधायक
कमरे में बंद करके की पिटाई
बता दें कि वायरल वीडियो में पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद करके उसकी पिटाई करती हुई दिख रही है। वहीं पति यह सब कैमरे पर रिकॉर्ड करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो पर कुछ लोगों ने कहा कि जिस तरह से पुरुषों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुसार अब ‘पुरुष बचाओ’ अभियान चलाना चाहिए।