---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘माफी मांगना मेरे स्वभाव में नहीं’ शो कॉज नोटिस पर बोले भाजपा विधायक

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने शो कॉज नोटिस को लेकर कहा कि माफी मांगना उनका स्वभाव में नहीं है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 25, 2025 09:37
BJP MLA Chintamani Malviya (1)

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी की तरफ से शो कॉज नोटिस जारी किया गया। अब इस मामले में विधायक चिंतामणि मालवीय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि माफी मांगना उनके स्वभाव में नहीं है।

---विज्ञापन---

विधायक को नोटिस जारी

रविवार को मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने विधायक को नोटिस जारी किया है, जिसमें विधायक चिंतामणि मालवीय से कहा गया है कि वह पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उनके इन बयानों और काम से पार्टी की प्रतिष्ठा को लगातार ठेस पहुंच रही है। इसके साथ ही इससे सरकार और पार्टी की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ये सभी बातें अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं। इसके साथ ही विधायक से नोटिस मिलने के बाद 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

क्या बोलें विधायक मालवीय

इस पर सोमवार को विधायक चिंतामणि मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि जब मुझे नोटिस मिलेगा, तो मैं फैक्ट्स के साथ जवाब दूंगा। मेरा जो भी बयान था, वह अंतिम है। मुझे जो भी कहना था, मैंने सदन में कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माफी मांगना मेरे स्वभाव में नहीं है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के BJP विधायक को शो कॉज नोटिस, बजट सत्र में अपनी सरकार को घेरना पड़ा महंगा

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर वार

इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक चिंतामणि मालवीय का समर्थन किया। इस पर मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को अपने मुद्दों की चिंता करनी चाहिए। वे भाजपा को यह नहीं बता सकते कि क्या करना है और क्या नहीं। यह पार्टी का आंतरिक मामला है।

First published on: Mar 25, 2025 09:37 AM

संबंधित खबरें