Riva Accident: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक स्कूल बस ने 3 वर्षीय मासूम को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा सेमरिया थाना अंतर्गत खारा मोड़ के पास हुआ, जिसके बाद भारी संख्या में एकत्रित भीड़ ने सेमरिया-बसामन मामा मुख्य मार्ग को चक्काजाम कर दिया। फिलहाल, सेमरिया पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वहीं, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मार्ग को 4 घंटे जाम के बाद खोला गया
हादसे के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकले स्थानीय भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को समझाया और कहा कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाएंगे। तब जाकर परिजन माने, उसके बाद सेमरिया-बसामन मामा मुख्य मार्ग को 4 घंटे के जाम के बाद खोला गया है।
यह भी पढ़ें-MP: चुनावी साल में राहुल गांधी का पहला दौरा, बोले- एक तरफ गांधी हैं, तो दूसरी तरफ गोडसे
घर से दुकान के लिए निकली थी बच्ची
सेमरिया थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने जानकारी दी कि सन स्कूल की बस क्षेत्र के बच्चों को लेकर शनिवार की सुबह 8 बजे खारा मोड़ पहुंची। बस को बसामन मामा की तरफ से सेमरिया जाना था। उसी दौरान अवनी साहू पुत्री सोनू साहू अपने घर से दुकान के लिए निकली थी और इसी बीच तेज रफ्तार स्कूल बस के लापरवाह चालक ने बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची के सिर व छाती पर बस का पहिया चढ़ गया। इस वीभत्स दुर्घटना को देखकर लोग सहम गए। इसके बाद लोगों ने मांग थी कि आरोपी स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए।