---विज्ञापन---

पीएम मोदी से मिलना चाहती है डिप्टी सीएम की बेटी, कहा- पता था पिता को अच्छा पद मिलेगा

मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की बेटी जानती थी कि उनके पिता को बहुत अच्छा पद मिलेगा। शुक्ला ने बुधवार को पद की शपथ ग्रहण की थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 21:46
Share :
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की बेटी ऐश्वर्या शुक्ला (एएनआई)

मध्य प्रदेश के दो नए उप मुख्यमंत्रियों में से एक राजेंद्र शुक्ला की बेटी ऐश्वर्या शुक्ला ने बुधवार को कहा कि मुझे पता था कि मेरे पिता को अच्छा पद मिलेगा। राजेंद्र शुक्ला ने आज ही अपने समकक्ष जगदीश देवड़ा और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पद की शपथ ली थी।

ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे लगता है कि नई जिम्मेदारी में मेरे पिता का ध्यान शिक्षा के क्षेत्र पर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा भी व्यक्त की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज भोपाल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की थी।

---विज्ञापन---

बता दें कि राजेंद्र शुक्ला ने रीवा विधानसभा से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने 21,339 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उनके खाते में 77,680 वोट आए थे जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र शर्मा महज 56,341 वोटों पर सिमट गए थे।

साल 2003 से लगातार बने आ रहे रीवा से विधायक

चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके राजेंद्र शुक्ला अपने चुनावी करियर में अब तक कभी नहीं हारे हैं। हर बार जीतने पर उन्हें मंत्री पद मिला है। उन्होंने साल 2003 के विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था और तब से हर विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत ही मिली है।

एमपी और छत्तीसगढ़ में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री के पद की और अरुण साव व विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। प्रधानमंत्री मोदी दोनों कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं राजेंद्र शुक्ला, जो बने हैं मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर लगाया प्रतिबंध

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कब? कौन होगा शामिल?

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें