मध्य प्रदेश के इंदौर में RTO की दलाली को एक्सपोज करने गए News 24 के रिपोर्टर और उनकी टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. करीब 50 लोगों ने टीम से मारपीट करते हुए कैमरा तक तोड़ दिया. हमला RTO कार्यायल में हुआ और पीड़ित का नाम हेमंत शर्मा है, जो अपनी टीम के साथ RTO की दलाली को एक्सपोज करने गया था, लेकिन जब टीम RTO विनोद वर्मा की दलाली को एक्सपोज करने लगी तो वह बौखला गया और अन्य दलालों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: भोपाल में बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश
करीब 50 लोगों ने किया पथराव और मारपीट
News 24 की MPCG टीम के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और उनकी टीम RTO विनोद की सच्चाई दिखाने दफ्तर पहुंचे तो उन पर 50 से ज्यादा लोग टूट पड़े. उन लोगों ने कैमरा छीन लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. लोगों ने टीम पर पत्थर पर बरसाए. मारपीट और पथराव में हेमंत शर्मा के सिर में काफी चोटें लगी हैं. वहीं उनकी टीम भी घायल हुई है, लेकिन मामले में पुलिस और परिवहन मंत्री की मिलीभगत भी सामने आ रही है.
पुलिस और मंत्री की मिलीभगत आई सामने
दरअसल, जब News 24 के रिपोर्टर हेमंत शर्मा ने पुलिस को फोन करके मारपीट और पथराव की शिकायत दी तो वह मौके पर पहुंची, लेकिन RTO के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि पुलिस की मौजूदगी में भी RTO और उनके लोगों ने उन पर और उनकी टीम पर हमला किया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही तो परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. फिर आरोपी दलालों ने हेमंत शर्मा का फोन छीन लिया.
यह भी पढ़ें: मॉडल खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, हॉस्पिटल में छोड़कर भागा मुस्लिम प्रेमी; बॉडी पर चोट के निशान
इंदौर RTO में भ्रष्टाचार का काला साम्राज्य
बता देंकि इंदौर का RTO विभाग भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. अभी तक सिर्फ अफवाहें और आरोप थे कि RTO के अंदर सब काम पैसे से होते हैं, लेकिन News 24 की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्टिंग ऑपरेशन टीम ने जब इंदौर RTO का रियलिटी चेक किया तो जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई, उसने पूरे सिस्टम की सच्चाई जनता के सामने उजागर कर दी.
इंदौर RTO में न कानून का खौफ दिखा, न ही जिम्मेदार अफसरों की मौजूदगी नजर आई. दिखी एजेंटों की मनमानी, होमगार्डों की जालसाजी और भ्रष्टाचार की बदबू, वहीं जब News 24 की टीम ने RTO की दलाली और RTO दफ्तर में चल रही दलाली के काले साम्राज्य का कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहा तो मारपीट और पथराव करके उनका मुंह बंद करने की कोशिश की गई.









