MP News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड हाल ही में भारत के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन का भी दौरा किया था। इस दौरान सीएम शिवराज ने नेपाल के पीएम का स्वागत किया था। यात्रा पूरी होने के बाद नेपाल के पीएम ने मध्य प्रदेश में मिले स्वागत पर आभार व्यक्त किया है।
स्वागत से खुश हुए नेपाली पीएम
नेपाल के पीएम का मध्य प्रदेश में मालवी अंदाज में स्वागत किया गया था। जहां उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता देखी थी। इसके अलावा उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी किए थे। इस दौरान पूरे समय सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे थे। जिसके बाद नेपाल पहुंचकर नेपाली पीएम ने ट्वीट कर सीएम शिवराज और प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का आभार जताया है।
भारतको सबैभन्दा स्वच्छ शहरको पहिचान बनाएको इण्दौरस्थित फोहोर व्यवस्थापन केन्द्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र र प्रसिद्ध शहर उज्जैनस्थित महाकालेश्वर मन्दिरको भ्रमण गर्ने अवसर मिल्यो। न्यानो स्वागत र आत्मीय आतिथ्यताका लागि मध्यप्रदेशका राज्यपाल र मुख्यमन्त्रीप्रति आभार प्रकट गर्दछु।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) June 3, 2023
---विज्ञापन---
नेपाल के पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हमें इंदौर में कचरा प्रबंधन केंद्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र और भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहचाने जाने वाले शहर को देखने का मौका मिला। उज्जैन के प्रसिद्ध शहर महाकालेश्वर मंदिर का दौरा करने का अवसर मिला। मैं मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी के हार्दिक स्वागत एवं सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’
इंदौर-उज्जैन का किया था दौरा
नेपाल के पीएम ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश का दौरा किया था। दो दिन के दौरे के बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड अपने इंदौर और उज्जैन प्रवास के बाद आज इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। जहां सीएम शिवराज ने उन्हें विदा किया था।