Dhirendra Shastri Statement: मध्य प्रदेश में शारदीय नवरात्रि में होने वाली गरबा नाइट में गैर-हिंदुओं की नो एंट्री की मांग उठी है, इस पर मचे बवाल में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कूद गए हैं. उन्होंने छतरपुर के लवकुशनगर में कहा कि जब हम मुस्लिमों की हज यात्रा में नहीं जाते हैं तो उनको भी हमारे मां दुर्गा की आराधना करने के लिए गरबा फेस्टिवल में नही आना चाहिए.
उन्होंने मामले को बढ़ाते हुए गरबा संचालकों से मांग की है कि उन्हें गरबा फेस्टिवल में एंट्री गेट पर गौमूत्र रखना चाहिए. बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के राजनगर के लवकुशनगर में मां बम्बर बैनी माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जब उन्होंने यह बयान दिया. वहीं अब उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है और उनके बयान का वीडियो भी सामने आया है.
#DhirendraShastri #Navratri2025 pic.twitter.com/1b7UVJ2ufA
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) September 22, 2025
भोपाल के सांसद ने भी दिया था बयान
बता दें कि मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दिनों में गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री पर बवाल मचा है. भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने भी कहा था कि कुछ लोग हिंदू महिलाओं को लुभाने के लिए ढोंग करते हैं. कलावा बांधकर तिलक लगाकर स्वांग रचते हैं और गरबा नाइट प्रोग्राम में घुसते हैं, जबकि नवरात्रि हिंदुओं का उत्सव है और सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था का प्रतीक है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठन हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में गैर-हिंदुओं की मौजूदगी का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि वे ‘लव जिहाद’ पर रोक लगाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर न आएं बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की लोगों से अपील, जानें कारण
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा क्या बोले?
मध्य प्रदेश के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा कहते हैं कि नवरात्रि उत्सव और गरबा नाइट में गैर-हिंदू आ सकते हैं, लेकिन उन्हें सनातन धर्म अपनाना होगा. कलावा बांधकर माथे पर तिलक लगाकार आरती करने जैसे नियमों का पालन करना होगा. मुस्लिम या ईसाई धर्म के लोग हिंदू देवियों की पूजा करना चाहते हैं तो गंगाजल पीकर और तुलसी पत्ता खाकर हिंदू धर्म अपना सकते हैं. जिनके मां-बाप हिंदू धर्म छोड़कर कोई और धर्म अपना चुके हैं और वे अब वापस हिंदू धर्म में आना चाहते हैं तो वे भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई गैर-हिंदू गरबा नाइट में धोखे से घुसने की कोशिश करता मिला तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा.