---विज्ञापन---

सीएम शिवराज के खिलाफ मैदान में उतरने वाले ‘हनुमान’ ने कहा- बुधनी में मेरा प्रवेश सभी के लिए होगा मंगल

Madhya Pradesh assembly election 2023 Vikram Mastal Sharma: विक्रम मस्ताल शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधनी में विकास की कमी ने मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 22:09
Share :
सीएम शिवराज के खिलाफ मैदान में उतरने वाले 'हनुमान' ने कहा- बुधनी में मेरा प्रवेश सभी के लिए होगा मंगल

Madhya Pradesh assembly election 2023 Vikram Mastal Sharma: टीवी एक्टर और रामायण-2 में हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा को कांग्रेस ने बुधनी सीट से टिकट दिया है। ऐसे में वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका प्रवेश बुधनी के लोगों के लिए ‘मंगल’ (शुभ) होगा, अभिनेता ने कहा कि उनका जन्म मंगलवार को हुआ था, उनके अभिनय करियर की शुरुआत भी मंगलवार को हुई थी और वह कांग्रेस में भी मंगलवार को शामिल हुए थे।

कमल नाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए

बता दें कि 2008 में रामायण 2 नामक टीवी धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले शर्मा जुलाई में वरिष्ठ नेता कमल नाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी ने एक्टर को बुधनी सीट से चार बार के विजेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उतारा है। शिवराज शिव ने इस सीट पर 2006 (उपचुनाव), 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की थी। साल 2018 में शिवराज चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों के अंतर से हराया था।

---विज्ञापन---

विकास की कमी ने मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया

विक्रम मस्ताल शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधनी में विकास की कमी ने मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इन 18 वर्षों (भाजपा शासन) में यहां शून्य विकास हुआ है। विकास की कमी का उदाहरण देते हुए मस्तल ने दावा किया कि हम लंबे समय से क्षेत्र में बांध के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब मैंने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर इसकी शिकायत दर्ज की तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया।

एक ही चरण में 17 नवंबर को होगा मतदान 

विक्रम मस्तल ने आगे कहा कि बुधनी में सड़कें विकसित नहीं हुई हैं। आप 40 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गाड़ी नहीं चला सकते। उनमें कई स्थानों पर गड्ढे हैं, किसानों को उनकी फसल, खासकर मूंग का बकाया नहीं मिल रहा है। कोई भुगतान नहीं है। भक्तों को अन्नकूट (सामुदायिक रसोई) के माध्यम से मुफ्त भोजन परोसने की सुविधा, नवरात्रि के दौरान वाहन पहाड़ी के ऊपर नहीं जा सकते। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें