MP Weather: मध्य प्रदेश में फरवरी के महीने में ही जोरदार गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे अब सुबह और रात के वक्त भी अब ठंड का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा है। क्योंकि गर्मी के तेवर फरवरी में ही तीखे होते जा रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडी रहने वाली दो जगह पचमढ़ी और नौगांव में भी तेज गर्मी हो रही है, जिससे आप गर्मी का एहसास कर सकते हैं।
तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी के जाते-जाते प्रदेश में तेज गर्मी शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई शहरों में तापमान तेजी से बढ़ेगा, फिलहाल कई शहरों का तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा है। हालांकि, मौसम में बदलाव होने से एक-दो दिन में पारे में थोड़ी गिरावट भी हो सकती है, लेकिन फरवरी के आखिरी सप्ताह में गर्मी का असर ज्यादा हो जाएगा। यानि मार्च के मौसम में गर्मी और तेज हो जाएगी।
इन शहरों में तापमान 36 डिग्री पार
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान सिवनी में बढ़ा, सिवनी में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान 34 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। दिन में राजगढ़ समेत कई शहर तप रहे हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी तापमान 34 डिग्री के पास पहुंच गया है। जिससे प्रदेश में तेज गर्मी का एहसास हो रहा है। पिछले साल फरवरी के 19 वें दिन मौसम बदला था, तब 84 दिन बाद पारा 30 डिग्री पार पहुंचा था, लेकिन इस बार अभी से मौसम बदल गया है।
मार्च में चलेगी लू
फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही गर्मी के तेवर तीखे हैं, ऐसे में मार्च के पहले हफ्ते से ही लू चलने की पूरी संभावना है। खास बात यह है कि लंबे समय बाद मध्य प्रदेश में फरवरी का महीना इतना ज्यादा तप रहा है। पिछले साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में गर्मी आई थी, लेकिन इस बार अभी से गर्मी आ चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल 20 फरवरी के बाद ही तापमान 30 डिग्री के ऊपर गया था, लेकिन इस बार तापमान 19 तारीख से पहले ही 30 डिग्री से ऊपर जा चुका है।