MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस बार नौतपा कमजोर नजर आ रहा है। प्रदेश में ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री के नीचे हैं। ऐसे में प्रचंड गर्मी का असर ज्यादा दिख नहीं रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। गर्मी के लिहाज से नौतपा का दूसरा दिन भी पूरी तरह से कमजोर रहा।
नरसिंहपुर सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा, जबकि राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश का दौर भी कल जारी रहा। इसके अलावा रात में आंधी-बारिश होने से तापमान में भी गिरावट हुई है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान नरसिंहपुर जिले का तापमान सबसे ज्यादा रहा। नरसिंहपुर जिले में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक अशफाक खान ने बताया कि उत्तर भारत में एक चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन साउथ यूपी-बिहार और दूसरी ट्रफ लाइन साउथ-ईस्ट एमपी से लेकर कर्नाटक तक गुजर रही है। इस कारण नमी है। इसके चलते बारिश और तेज हवा का दौर बना हुआ है। शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
आमतौर पर मई का महीना मध्य प्रदेश में बेहद गर्म होता है। लेकिन इस बार मई के महीने में गर्मी का असर पूरी तरह से दिखाई नहीं पड़ रहा है। प्रदेश गर्मी के तेवर पूरी तरह से ढीले हैं। मौसम विभाग ने बताया की मई का आखिरी सप्ताह ज्यादा गर्म नहीं रहेगा।