MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड जिले में अति भारी बारिश और गरज चमक की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और श्योपुर कलां इन जिलों में गरज चमक की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के साथ भोपाल, नर्मदापुरम संभागों में भी बारिश की संभावना है। वहीं उज्जैन संभाग के साथ खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कुछ सिस्टम फिर से सक्रिए हुए हैं, जिसके चलते एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है। बता दें कि फिलहाल बारिश का दौर रुका हुआ था। लेकिन अब फिर से प्रदेश में मानसून सक्रिए होगा।
ये भी देखें: देश के सबसे स्वच्छ शहर Indore में जलभराव की समस्या से लोग क्यों परेशान