MP Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी पूरी संभावना है। क्योंकि मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही बारिश का सिलसिला जारी है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिले में गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, शहडोल संभाग के जिलों समेत छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने इस सभी क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले 24 घंटों में इंदौर, ग्वालियर, सागर, चम्बल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हुई है। जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।
खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। खजुराहो और दमोह में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम रहा है।