MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे नर्मदा नदी समेत अन्य नदियां भी उफान पर आ गई हैं।
नर्मदापुरम में भारी बारिश
नर्मदापुरम शहर में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर हैं। जिससे शहर में फिर बाढ़ के हालात बनते दिख रहे हैं। क्योंकि सुबह चार बजे से ही लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नर्मदापुरम में चार घंटे में ही 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। जिससे यहां सड़कों पर भी लबालब पानी भर गया।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, मुरैना, गुना, अशोकनगर और नीमच जिले में भारी बारिशका येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं बुराहनपुर, हरदा, खंडवा, देवास और बैतूल जिले में भी मानसून सिस्टम एक्टिव नजर आ रहा है। जिससे इन जिलों में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश में 1 जून से मानसून की एंट्री हुई थी, जिसके बाद रुक-रुक बारिश का दौर जारी है। फिलहाल प्रदेश में ओवर अब तक औसत से 8 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में फिलहाल एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो तेज बारिश का कारण बना हुआ है।
ये भी देखें: Monsoon Live Update: मॉनसून ने बरपाया कहर, डूब गए ये शहर!