MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाओं से प्रदेश में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। फिलहाल मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जाहिर की है।
रतलाम देश का दूसरा सबसे गर्म शहर
मध्य प्रदेश के 27 से जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर हैं, देश के सबसे गर्म शहरों में मध्य प्रदेश का रतलाम शहर रहा। रतलाम में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रहा। इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।
मध्य प्रदेश के धार में धार 43.9, दमोह 42.8, खजुराहो 41.8, नौगांव 41.1 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा भोपाल में 41.2 टीकमगढ़ 43, उमरिया 40.2, ग्वालियर 42.6, गुना 42.8 रहा। वहीं नर्मदापुरम 41.5, इंदौर 41.8, खंडवा 42.5,खरगोन 42 , रायसेन में 41डिग्री तक तापमान रहा।
सावधानी बरतने के दिए निर्देश
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि प्रदेश में भीषण गर्मी से लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। फिलहाल प्रदेश में बारिश, आंधी या ओलावृष्टि का कोई सिस्टम नहीं है। बादल भी नहीं छा रहे हैं, जिससे सूरज के तीखे तेवर सीधे धरती पर दिख रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।