MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पश्चिमी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है, जबकि तेज आंधी और तूफान की वजह से प्रदेश के कई जिलों बिजली व्यवस्था भी बिगड़ गई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के 12 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी है। देर रात और अलसुबह राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक श्योपुर, गुना, राजगढ, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा, सिवनी जिलो में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं भोपाल, सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। बता दें कि कई जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई।
आंधी-तूफान में निकलेगा नौतपा
मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह से पश्चिमी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, उससे इस बार नौ-तपा बारिश और आंधी तूफान में निकलेगा। नौ-तपा में 2-3 दिन तक अभी भी बारिश आंधी का दौर जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्म जिला खंडवा रहा। खंडवा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5°C दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। लेकिन उमस और चिपचिपी गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।