MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सात दिन की देरी के बाद मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून बंगाल की खाड़ी से होते हुए मंडला के रास्ते आया है। हालांकि मानसून के अभी पूरे प्रदेश में एक्टिव होने में समय लगेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ेगा तो उसकी स्पीड भी बढ़ती जाएगी। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा के साथ सिवनी और मंडला जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
किसानों के लिए खुशखबरी
खास बात यह है कि इस बार मानसून से समय से ही दस्तक दे दी है। जो किसानों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि प्रदेश में खरीफ की बुआई के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। ऐसे में किसानों ने भी बुआई की तैयारियां शुरू कर दी है।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिससे आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक के साथ भी बारिश हो रही है। जबकि कई जिलों में आज भी सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन की तैयारियां भी बारिश को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।