MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के कई जिलों में कल रात भी तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान एक बार फिर तेजी से नीचे लुढ़क गया। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया, जबकि खजुराहो में तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा, जिससे यहां शनिवार की सबसे ठंडी रात बताई गई।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। ऐसे में आज होने वाली बारिश के साथ मौसम विभाग ने घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और श्योरपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलो में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
इसके अलावा ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों समेत बालाघाट, धार, इंदौर और जिलो में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना, जबकि मालवा-निमाड़ के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की भी पूरी संभावना है। जिससे यहां ठंड की वापसी भी हो सकती है। वहीं कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिससे मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। वहीं बारिश की वजह से ठंड भी बार-बार वापसी कर रही है। ऐसे में फिलहाल मौसम ने अभी आने वाले एक दो दिन तक और बारिश की संभावना जताई है।
और पढ़िए –मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें