MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। यानि प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज मौसम कुछ ऐसा ही रहा। कई जिलों में गर्मी का सितम रहा। तो कही तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई।
इन जिलों में हुई हल्की बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। राजधानी भोपाल सहित सीहोर, इंदौर में तेज बारिश शुरू हो गई। इन सभी जिलों के कई इलाकों में तेज आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट हुई। इसके अलावा बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भी बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में तेज गर्मी
एक तरफ कई जिलों में बारिश हुई तो कई जिलों में हल्की इधर, जबलपुर, सागर और खंडवा में तेज धूप है। यहां तापमान करीब 40 डिग्री है। सागर में हल्के बादल भी छाए हैं। इसके अलावा ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर और टीकमगढ़ में भी तेज गर्मी रही।
बीते 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतर जिलों में तेज गर्मी का दौर जारी रहा। खजुराहो में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं भोपाल में भी तापमान 40 के पार रहा। भोपाल में तापमान 41.7, इंदौर में 40.1, ग्वालियर में 42.2 और जबलपुर में 41.3 डिग्री रहा, बैतूल में 40.5, धार में 41.8, गुना में 42.7, खंडवा में 42.5, मंडला में 40.8, रीवा में 42.4, सागर में 41.5, सतना में 42.4, उज्जैन में 40.2, उमरिया में 42 डिग्री तापमान रहा।