MP Weather Update: राजस्थान के जरिए एमपी में एंट्री करने वाले बिपरजॉय तूफान का असर अब दिखने लगा है। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर चंबल संभाग सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी की भी संभावना है। फिलहाल आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना
ग्वालियर-चंबल के जिलों के साथ, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, संभाग के जिलों के साथ इंदौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल, जबलपुर और पन्ना जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिला में तेज हवा चलने की संभावना भी है।
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय तूफान की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में इस मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। क्योंकि अब प्री मानसून की गतिविधियां भी शुरू हो गई है। फिलहाल तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरुर मिली है।