MP Weather Update: गुजरात और महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा ‘बिपरजॉय तूफान’ का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के बारिश होने की संभावना जताई है। खास बात यह है कि इस वक्त प्रदेश का मौसम मिला जुला चल रहा है। कई जिलों में बारिश की संभावना है तो कई जिलों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान से संबंधित लो प्रेशर एरिया का मध्य राजस्थान के आसपास रहने वाला है। ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। जिन जिलों में बारिश होने के चांस हैं उनमें भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और ग्वालियर में बारिश की संभावना है। हालांकि अभी प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी भी शुरू हो गई है। ऐसे में कई जिलों में तापमान में गिरावट भी हो रही है और कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है।
टीमकगढ़ सबसे ज्यादा गर्म
बीते 24 घंटे में कई जिलों में तेज गर्मी का दौर भी जारी रहा। टीकमगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा सीधी और खजुराहो में भी तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 11 शहरों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहा। जहां लोग गर्मी से परेशान होते नजर आए।
हालांकि राजधानी भोपाल में दिनभर तेज गर्मी के बाद बारिश का दौर भी शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि 18-19 जून को राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल के अलावा कई और शहरों में भी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के एक हिस्से में बिपरजॉय तूफान का असर दिख रहा है तो कई प्रदेश के बड़े हिस्से में तेज गर्मी का दौर जारी है।