---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

लाठी लगी तो गोली मार दूंगा… रेत माफिया की धमकी पर MP के मंत्री के बिगड़े बोल

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया। यही नहीं दिन दहाड़े लूट को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं एमपी सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने भी मामले पर बयान दिया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 21, 2025 13:20
MP Sand Mafia video viral

मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। रेत माफिया के लोगों ने दिनदहाड़े सरेराह पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार 18 मार्च का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।

मंत्री एंदल सिंह ने दिया बयान

गौर करने वाली बात ये कि वन कर्मियों पर अंबाह में रेत में माफियाओं के हमले पर मोहन सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का बेतुका बयान सामने आया है। मंत्री का कहना है कि ये रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं। पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं। रेत माफिया उसे कहते हैं जो एक व्यक्ति के लिए कम करें।

---विज्ञापन---

9 बदमाशों ने रुकवाया ट्रैक्टर

दरअसल, मुरैना वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। जिसे वन विभाग की टीम अंबाह ला रही थी। इसी बीच कस्बे में बजाज एजेंसी के सामने तीन से चार बाइकों पर सवार होकर नौ लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर अड़ाकर ट्रैक्टर रुकवा लिया। सभी बदमाश वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने बताया मौसम का हाल

---विज्ञापन---

ट्रैक्टर चालक फरार

गेम रेंज अंबाह के रेंज आफिसर वीर कुमार तिर्की अपनी टीम के साथ मुरैना गए थे। जब टीम अंबाह वापस आ रही थी, इसी बीच बरेह गांव पर एक ट्रैक्टर ट्राली चंबल रेत का परिवहन करते हुए दिखा। टीम ने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाया। इस बीच ट्राली सड़क पर पलट गई। जिस पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पुलिस ट्रैक्टर को अंबाह ला रही थी। तभी रेत माफिया के नौ लोग तीन से चार बाइकों पर सवार होकर आ गए और अंबाह कस्बे में इस ट्रैक्टर के सामने बाइकों को सड़क पर लिटा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर रूका तो माफिया के नौ लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। वन विभाग के लोगों ने लाठियां भी बरसाई, लेकिन रेत माफिया ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। गेम रेंज आफिसर टिर्की ने इस मामले में अंबाह थाने में आवेदन दिया है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर लूट का मामला दर्ज करने व ट्रैक्टर को जब्त कराने की बात कही है। मामले में माफिया के ट्रैक्टर छुड़ाने का वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें- नर्मदा-शिप्रा सिंचाई परियोजना से मिलेगी किसानों को मदद, 100 गांवों में होगी सिंचाई और पेयजल की सुविधा

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 21, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें