मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। रेत माफिया के लोगों ने दिनदहाड़े सरेराह पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार 18 मार्च का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।
मंत्री एंदल सिंह ने दिया बयान
गौर करने वाली बात ये कि वन कर्मियों पर अंबाह में रेत में माफियाओं के हमले पर मोहन सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का बेतुका बयान सामने आया है। मंत्री का कहना है कि ये रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं। पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं। रेत माफिया उसे कहते हैं जो एक व्यक्ति के लिए कम करें।
9 बदमाशों ने रुकवाया ट्रैक्टर
दरअसल, मुरैना वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। जिसे वन विभाग की टीम अंबाह ला रही थी। इसी बीच कस्बे में बजाज एजेंसी के सामने तीन से चार बाइकों पर सवार होकर नौ लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर अड़ाकर ट्रैक्टर रुकवा लिया। सभी बदमाश वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने बताया मौसम का हाल
ट्रैक्टर चालक फरार
गेम रेंज अंबाह के रेंज आफिसर वीर कुमार तिर्की अपनी टीम के साथ मुरैना गए थे। जब टीम अंबाह वापस आ रही थी, इसी बीच बरेह गांव पर एक ट्रैक्टर ट्राली चंबल रेत का परिवहन करते हुए दिखा। टीम ने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाया। इस बीच ट्राली सड़क पर पलट गई। जिस पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
MP में बेखौफ खनन माफिया
मुरैना में वनकर्मियों पर रेत माफिया का हमला, बाइक गिराकर ट्रैक्टर रुकवाया और छुड़ाकर ले गए, बदमाश बोला-लाठी लगी तो गोली मार दूंगा
मोहन सरकार के मंत्री के बेतुके बोले – रेत माफिया नहीं पेट माफिया, पेट पालने के लिए कर रहे काम#MadhyaPradeshNews #MPNews pic.twitter.com/HqDBrnD0ru
— Sakshi (@sakkshiofficial) March 21, 2025
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस ट्रैक्टर को अंबाह ला रही थी। तभी रेत माफिया के नौ लोग तीन से चार बाइकों पर सवार होकर आ गए और अंबाह कस्बे में इस ट्रैक्टर के सामने बाइकों को सड़क पर लिटा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर रूका तो माफिया के नौ लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। वन विभाग के लोगों ने लाठियां भी बरसाई, लेकिन रेत माफिया ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। गेम रेंज आफिसर टिर्की ने इस मामले में अंबाह थाने में आवेदन दिया है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर लूट का मामला दर्ज करने व ट्रैक्टर को जब्त कराने की बात कही है। मामले में माफिया के ट्रैक्टर छुड़ाने का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें- नर्मदा-शिप्रा सिंचाई परियोजना से मिलेगी किसानों को मदद, 100 गांवों में होगी सिंचाई और पेयजल की सुविधा