MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है, कांग्रेस इस बार शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वीकार कर लिया है, कल से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं इससे पहले आज भी सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाई है, सभी विधायक इस बार चर्चा के लिए तैयार है, वहीं कल सीएम हाउस पर बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी विधायक शामिल हुए थे, ऐसे में बीजेपी ने भी कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को टारगेट करने की पूरी तैयारी कर ली है।
और पढ़िए –पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के परिवार से मिले अखिलेश यादव, सरकार से की सीबीआई जांच की मांग
छिंदवाड़ा के साथ हो रहा भेदभाव: कमलनाथ
विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत होते ही प्रश्नकाल में सबसे पहले छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन लाल बाल्मीकि ने छिंदवाड़ा जिले में जनभागीदारी का पैसा न मिलने का मुद्दा उठाया, जिस पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी खड़े हो गए, उन्होंने कहा कि मैं विधायक की बात से समहत हूं, यह सरकार छिंदवाड़ा जिले के साथ भेदभाव कर रही है। कमलनाथ के आरोपों पर शिवराज सरकार के शहरी विकास और आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा- सबसे ज्यादा विकास छिंदवाड़ा और जीतू पटवारी की विधानसभा में हुआ है। सरकार लगातार छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम कर रही है। सत्तापक्ष ने कमलनाथ के बयान पर हंगामा किया। इस पर हंगामेदार बहस हुई।
बीजेपी ने बनाई रणनीति
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, ऐसे में अब इस पर चर्चा होगी, लेकिन बीजेपी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ रणनीति बना ली है, पार्टी ने सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने की बात कही है। गृह और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरेगा, क्योंकि सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। ऐसे में हमने भी पूरी तैयारी कर ली है।
सत्र हंगामेदार
विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र हंगामेदार नजर आ रहा है, एक तरफ जहां कांग्रेस के सभी विधायक आक्रमक रणनीति बनाकर सरकार को घेरने में लगे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक भी लगातार सरकार के सवालों का जवाब देने में लगे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें