MP Nikay Chunav: विपिन श्रीवास्तव। चुनावी साल में सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। मध्य प्रदेश के 5 जिले गुना, बड़वानी, धार, खंडवा और अनूपपुर के 19 नगरीय निकायों में बीजेपी को 11 जगह जीत मिली है, तो 8 जगह कांग्रेस ने बाजी मारी है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राघौगढ़ में भी कांग्रेस को जीत मिली है।
और पढ़िए –महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी छोड़ेंगे पद, PM मोदी के सामने जताई इच्छा
ऐसा रहा रिजल्ट
19 नगरीय निकाय यानि 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद के जो नतीजे आए हैं, उनमें 6 नगर पालिका में 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस को बहुमत मिला है, तो वहीं 13 नगर परिषद में 7 पर बीजेपी और 6 पर कांग्रेस ने बहुमत हासिल करके अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का दावा कर दिया है।
दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में जीती कांग्रेस
वहीं इन चुनावों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का क्षेत्र राघौगढ़ भी शामिल था। राघौगढ़ के नजीते फिर कांग्रेस के पक्ष में आए हैं, यहां कांग्रेस की कमान दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने संभाल रखी थी। हालांकि राघौगढ़ के कुछ वार्डों में बीजेपी ने भी जीत हासिल की है। राघौगढ़ के 24 में से 16 पर कांग्रेस और 8 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। यानि दिग्विजय सिंह अपने घर में कांग्रेस को मजबूत करने में सही साबित हुए हैं।
20 जनवरी को हुई थी वोटिंग
दरअसल, 19 नगरीय निकाय यानि 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद के लिए 20 जनवरी को वोटिंग हुई थी। जिसमें 67 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का ये अंतिम निकाय चुनाव के नतीजे अहम माने जा रहे हैं।
19 नगरी निकाय के नतीजों में कांग्रेस पिछले चुनाव से खुद को मजबूत किया है। चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये तो अभी ट्रेलर है पूरी पिक्चर 2023 में नजर आएगी। यह भी कहा कि जो लोग कहते थे कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का असर नहीं होगा, इन नतीजों ने भी बता दिया जिस तरह से मध्यप्रदेश में यात्रा निकली उसके बाद कांग्रेस के पक्ष में जनता ने भरोसा जताया है। जबकि जितनी सीटें बीजेपी ने जीती हैं उनमें भी सत्ता और धनबल का भरपूर प्रयोग किया गया।
वहीं बीजेपी ने भी इसे अपनी जीत बताया है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हमने सभी जगह जीत दर्ज की है। दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राघौगढ़ में भी बीजेपी के पार्षद जीते हैं। ऐसे में जनता का भरोसा बीजेपी पर बना हुए है। नेता कुछ भी कहे लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें