---विज्ञापन---

भोपाल में लगे कमलनाथ के वॉन्टेड वाले पोस्टर, क्यूआर कोड के जरिए घोटालों का आरोप, कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

MP News: भोपाल के मनीषा मार्केट में कमलनाथ के वॉन्टेड वाले पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। इसके अलावा पोस्टर में कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ लिखा गया है। इस पोस्टर आने के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने मामले में बीजेपी पर निशाना […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 23, 2023 13:26
Share :
wanted posters of kamal nath
wanted posters of kamal nath

MP News: भोपाल के मनीषा मार्केट में कमलनाथ के वॉन्टेड वाले पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। इसके अलावा पोस्टर में कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ लिखा गया है। इस पोस्टर आने के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की बात कही है। वहीं बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर ही निशाना साधा है।

15 महीने की सरकार के घोटालों का जिक्र

दरअसल, भोपाल के कुछ स्थानों में जो पोस्टर लगाए गए हैं। उनमें एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। जिसकों स्केन करने पर पूछा गया है कि 25000 करोड़ का किसान कर्जमाफी घोटाला, 178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला, 600 करोड़ का खाद घोटाला, 2400 करोड़ का हेलिकॉप्टर घोटाला, 1963 करोड़ का मोबाइल घोटाला, 1350 करोड़ का सीडी घोटाला, किसने किया?। इस पोस्टर के आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा।

---विज्ञापन---

वीडी शर्मा बोले हमारा लेना देना नहीं

वहीं कमलनाथ को लेकर लगाए गए पोस्टर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कांग्रेस हमेशा केवल आरोप लगाने का काम करती है। लेकिन हर आरोप बीजेपी पर डाल दिया जाता है, जबकि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना भी नहीं होता है। इस बात की जानकारी तो कमलनाथजी ही दे सकते हैं कि आपको लेकर जो टेग लगाए गए हैं उससे स्पष्ट हैं कि आप करप्ट नाथ थे। आपने ही मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया था। इसलिए कमलनाथ को जवाब तो देना होगा।’

वहीं इस मुद्दे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘कही इस घटना के पीछे कोई आस्तीन का सांप तो नहीं है। क्योंकि कबीलों के कुनबों की कलाई तो फूट-फूटकर बाहर नहीं आ रही। फटा पोस्टर, निकला जीरो। यानि यही है जो सामने आता जा रहा है। इसलिए कांग्रेस को इस मामले में थाने जाने से पहले विचार करना चाहिए।’

---विज्ञापन---

गर्माई सियासत

हालांकि कमलनाथ के विवाद पोस्टर सामने आने के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस मामले में आमने-सामने नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jun 23, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें