MP News: अभी तक आपने इस तरह की कई खबरें सुनी होगी, जिसमें शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पुरुष महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। लेकिन क्या ऐसा मामला सुना है जहां महिलाओं ने पुरुष के साथ इसलिए मारपीट की है, क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे नहीं दिए। यह अनोखा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक अधेड़ व्यक्ति के साथ तीन महिलाओं महिलाओं ने सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था।
यह है पूरा मामला
दरअसल, भिंड रोड पर रहने वाले शिवकुमार शर्मा किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वह होटल एंबिएंस के नजदीक से गुजर रहे थे। तभी किनारे पर खड़ी तीन महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे पैसे मांगने लगीं। शिवकुमार शर्मा किसी तरह वहां से जाने लगे तो उनका रास्ता रोक कर यह महिलाएं खड़ी हो गई और उन्होंने शिवकुमार शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह शिवकुमार शर्मा अन्य लोगों की मदद से वहां से निकल सके।
क्योंकि मामला महिलाओं से जुड़ा था इसलिए उन्होंने तुरंत ही स्टेशन बजरिया में स्थित पड़ाव थाने की पुलिस चौकी में जाकर संबंधित महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपनी महिला आरक्षकों को मौके पर बुलवाया और उन्होंने उनकी मदद से इन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने,पैसे मांगने और धमकाने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शराब के लिए मांगे पैसे
बताया जा रहा है कि महिलाओं की यह समूह स्टेशन क्षेत्र में अक्सर हंगामा करता रहता है। यह महिलाएं अक्सर शराब के नशे में चूर रहती हैं। महिला होने का गलत फायदा उठाते हुए यह लोगों से दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकतीं हैं। कुछ ऐसा ही शिवकुमार शर्मा के साथ हुआ। जब इन महिलाओं ने उनका रास्ता रोका शराब के लिए पैसे मांगे और जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो वह अधेड़ व्यक्ति से झूमाझटकी और मारपीट करने से भी नहीं चूकीं।
पुलिस ने फिलहाल इन महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उनका जेल वारंट बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले भी पुलिस ने इन महिलाओं को गिरफ्तार किया था, लेकिन तब हिदायत के बाद छोड़ दिया था। लेकिन यह महिलाएं आगे भी इसी तरह की हरकतें कर रही थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।
ग्वालियर से भूपेंद्र भदौरिया की रिपोर्ट