Row over MP Minister Dileep Ahirwar remark against ex-CM: मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के एक बयान से राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि अहिरवार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाना बना रहे थे, वहीं बीजेपी का तर्क है कि राज्य मंत्री का निशाना कमलनाथ थे। छतरपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अहिरवार ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व मुख्यमंत्री ने न जाने कितनों को गोद लिया था। इसलिए तो उनका यह परिणाम है।
‘पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे’
दिलीप अहिरवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे। हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री भी गोद लेते हैं और जिस तरह हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम किया है, उसी तरह वर्तमान मुख्यमंत्री भी करेंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस का कहना है कि बड़ा मलेहरा कभी उमा भारती का विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था। उसको सितंबर 2022 में शिवराज सिंह चौहान ने गोद लिया था। इसकी घोषणा उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया था।
बीजेपी में शिवराज की ख़िलाफ़त शुरू,
—मोहन यादव के चहेते मंत्री दिलीप अहीरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को कहे अपशब्द, बोले “वो सिर्फ़ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे”।---विज्ञापन---शिवराज जी,
कांग्रेस आपको घोषणावीर कहती रही, बीजेपी ने आगे निकलकर आपको गोदवीर बता दिया ❓“वक्त का तक़ाज़ा” pic.twitter.com/o7lWpAxwRr
— MP Congress (@INCMP) January 5, 2024
अपने ही नेता को कोस रही बीजेपी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक पीयूष बबेले ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मंत्री दिलीप अहिरवार ने बड़ा मलेहरा को गोद लेने को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। जब मैंने यह मुद्दा उठाया था तो बीजेपी प्रवक्ता कहने लगे कि यह हमला पूर्व सीएम कमलनाथ पर है, लेकिन बड़ा मलेहरा को कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने नहीं, बल्कि शिवराज सिंह ने गोद लिया था। बबेले ने कहा कि बीजेपी अपने ही नेता और उनके 18 साल के शासन को कोस रही है। लड़ाई जारी है।
एमपी की @DrMohanYadav51 सरकार के मंत्री दिलीप अहीरवार ने बड़ा मलहरा को गोद लेने को लेकर @ChouhanShivraj जी पर बड़ा हमला किया। जब मैंने इस विषय को उठाया तो भाजपा प्रवक्ता कहने लगे कि हमला कांग्रेस के पूर्व सीएम पर था। लेकिन यह पढ़िए विज्ञप्ति बड़ा मलहरा को शिवराज जी ने गोद लिया था… pic.twitter.com/jQ2p8KvW4I
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) January 5, 2024
कांग्रेस पर अहिरवार के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस पर अहिरवार के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों का झूठ बेनकाब हो गया है। इस वीडियो को ध्यान से सुनें और 14 सेकंड से 21 सेकंड तक विशेष ध्यान दें, जिसमें कांग्रेस द्वारा फैलाए गए सभी झूठ और भ्रम की सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि असली वीडियो को एडिट किया गया गया है। कांग्रेस ने अपनी झूठ की फैक्ट्री से नकली वीडियो निकालकर पोस्ट किया है।
कमलनाथ जी गये तो पटवारी जी के करीब आने के लिए 'नाथ' की 'नाकामियों' का ढिंढोरा पीटने में कसर नहीं छोड़ रहे, वाह् बबेले जी।
मंत्री श्री दिलीप अहिरवार जी ने तो जो कहा वह कमलनाथ जी के लिए कहा…
पूरा प्रदेश जानता है कि कमलनाथ जी तो चुनाव में अपने रटे रटाए भाषणों में हर विधानसभा को… https://t.co/7sb4oDyvLO
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) January 5, 2024
दिलीप अहिरवार ने अपने बयान पर दी सफाई
बता दें कि दिलीप अहिरवार छतरपुर जिले के अनुसूचित जाति आरक्षित सीट चंदला से पहली बार विधायक बने हैं। बड़ा मलेहरा भी छतरपुर जिले में ही पड़ता है। मंत्री बनने के बाद अहिरवार ने पहली बार छतरपुर का दौरा किया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अहिरवार ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शब्द का प्रयोग कमलनाथ और दिग्विजय के लिए किया था।
यह भी पढ़ें:
मित्रों अब विदा…मांगने से बेहतर मर जाऊं… शिवराज सिंह के बयान आलाकमान से नाराजगी या भावुकता!