MP News: विख्यात शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा दतिया में पार्थिव शिवलिंग के साथ भागवत कथा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार के सीनियर मंत्री की जमकर तारीफ की है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म के मुद्दे पर जब दूसरे नेता चु्प्पी साध लेते हैं। तब वह आगे आकर जवाब देते हैं। बता दें कि प्रदीप मिश्रा के आयोजन में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है।
नरोत्तम मिश्रा की तारीफ
दरअसल, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ की। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सनातन धर्म के मुद्दे पर हमेशा आगे आकर जवाब देते हैं। क्योंकि जब-जब सनातन धर्म को नीचे दिखाने का प्रयास किया जाता है, तब-तब उन्होंने अपनी कुर्सी का सदुपयोग किया है। क्योंकि ज्यादातर राजनेता सनातन धर्म के मुद्दे पर मौन साध लेते हैं, तब नरोत्तम मिश्रा आगे आते हैं और जवाब देते हैं।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वह केवल जवाब ही नहीं देते बल्कि कार्रवाई भी करते हैं। इसके लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं और आगे भी यही कहूंगा कि वह इसी तरह से कुर्सी पर बैठे रहे और सनातन धर्म के लिए खड़े रहे। बता दें कि शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा धर्म के मुद्दे पर हमेशा मुखर नजर आते हैं। फिलहाल वह अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन करवा रहे हैं।
दतिया में हो रहा है कथा का आयोजन
बता दें कि दतिया में प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 16 अगस्त तक कथा आयोजित हो रही है। जिसका आज दूसरा दिन था। इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा और नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा मंदिर में भी दर्शन किए थे।
ये भी देखें: बुधनी को CM की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात,मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन