---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

घूंघट में चोरी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के माल पर फेरा हाथ, हजारों का था इनाम

MP News: घूंघट की आड़ में चोरी करने वाली कुछ महिलाओं को शहडोल में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवरात चुराए थे, ऐसे में इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने उनके ऊपर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 35 लाख […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: May 17, 2023 17:41
mp news police
mp news police

MP News: घूंघट की आड़ में चोरी करने वाली कुछ महिलाओं को शहडोल में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवरात चुराए थे, ऐसे में इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने उनके ऊपर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

35 लाख की ज्वेलरी चुराई थी

शहड़ोल शहर के ह्र्दय स्थल गांधी चौराहे के पास पायल ज्वेलरी शॉप में घूंघट की आड़ में राजस्थान की शातिर लेडी चोर गिरोह ने ज्वेलरी शॉप में दुकानदार के आंख में धूल झोंककर दुकानदार के सामने से 35 लाख से अधिक के जेवरात पार कर फरार हो गई थी। वहीं राजस्थान की शातिर लेडी चोर गिरोह का शहड़ोल पुलिश ने पर्दाफाश करते हुए चोरी करने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

---विज्ञापन---

30 हजार का था इनाम

इन सभी महिलाओं को राजस्थान से गिरफ्तार कर शहडोल लाया गया है। जिनके पास से 7 लाख के चोरी हुए समाना भी जब्त हुए है। जबकि घटना में शामिल दो लोग फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पकड़ी गई महिलाओं पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि महिला चोरों ने 12 अप्रैल घूंघट की आड़ में 35 लाख से अधिक के जेवरात का डिब्बा उठा लिया। महिलाएं मौके से आंख में धूल झोंककर फरार हो गई थी, शातिर महिला चोर गिरोह के जाने के बाद जब दुकानदार ने अपने आभूषणों का मिलान किया तो कुछ आभूषण कम मिलने पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो उसमें साफ तौर पर महिलाओं द्वारा जेवरात का डिब्बा उठाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत की गई थी।

---विज्ञापन---

शहडोल एडीजीपी डीसी सागर का कहना है कि 30 हजार के इनामी महिला चोरों को सीसीटीवी साइबर सेल की मदद से राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी का कुछ सामान भी जब्त किया गया है।

First published on: May 17, 2023 05:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.