---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

फिर चर्चा में ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब लिखने वाले IAS नियाज खान, जानिए इस बार क्या है चर्चा की वजह

MP News: विपिन श्रीवास्तव। ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब लिखने वाले मध्य प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर नियाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार नियाज खान ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने मुस्लिमों को गोरक्षक बनने इस्लाम में धर्मांतरण न कराने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से अच्छे रिश्ते बनाने की सलाह दी है। […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jun 8, 2023 19:05
mp news ias niyaz khan
mp news ias niyaz khan

MP News: विपिन श्रीवास्तव। ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब लिखने वाले मध्य प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर नियाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार नियाज खान ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने मुस्लिमों को गोरक्षक बनने इस्लाम में धर्मांतरण न कराने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से अच्छे रिश्ते बनाने की सलाह दी है।

ट्वीट कर लिखी बात

नियाज खान ने अपने ट्वीट पर लिखा कि ‘मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता। जबकि हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें’ इस ट्वीट के बाद वह फिर से चर्चा में हैं। इससे पहले उन्होंने ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब भी लिखी थी

---विज्ञापन---

गौ रक्षा करना सबके लिए जरूरी

नियाज खान ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि ‘गौ रक्षक करना सबके लिए जरूरी है, इसलिए गौरक्षक बनना चाहिए और शाकाहारी भोजन भी आवश्यक है। इसलिए मैंने शाकाहारी भोजन की अपील की है। जबकि धर्मांतरण को लेकर लगातार इस तरह की बातें सामने आ रही हैं, इस सबके लिए फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार है जहां पर ज्यादातर दिखाया जाता है कि हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के यानि हीरो से शादी करती है। यही बात है बॉलीवुड में सीकर कुछ लोग अपनी जिंदगी में अपनाने लगते हैं और इसीलिए देश का माहौल खराब हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि ‘मेरी बातों को मुस्लिम लोग गलत ना समझे, मैं भी एक मुस्लिम हूं और पढ़ा-लिखा मुस्लिम आईएएस ऑफिसर हूं मैं जो कह रहा हूं वह सभी के लिए सोच समझकर कह रहा हूं। खासतौर पर मुस्लिमों के लिए भी अब बदलने और समझने की जरूरत आ चुकी है।’

---विज्ञापन---

8 किताबे लिख चुके हैं नियाज खान

बता दें कि नियाज खान 8 किताबें भी लिख चुके हैं। द कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर जो पोस्ट की थी उसके बाद मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से न्यास खान को नोटिस भी जारी किया गया था। बता दें कि आईएएस नियाज खान मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए और 2015 में वह प्रमोट होकर आईएएस बने हैं।

First published on: Jun 08, 2023 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.