---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP News: हत्याकांड के भड़का जनाक्रोश, आरोपी भाजपा नेता के होटल को डायनामाइट से उड़ाया; देखें VIDEO

MP News: जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर भड़के जनाक्रोश के बीच जिला प्रशासन ने आरोपी भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। मंगलवार को सागर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को डायनामाइट से उड़ा दिया। भाजपा नेता पर 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी चलाकर […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Feb 8, 2024 19:04
MP News

MP News: जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर भड़के जनाक्रोश के बीच जिला प्रशासन ने आरोपी भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। मंगलवार को सागर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को डायनामाइट से उड़ा दिया।

भाजपा नेता पर 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी चलाकर जगदीश यादव की हत्या करने का आरोप था। इंदौर से आई विशेष टीम ने होटल को गिराने के लिए 60 डायनामाइट लगाए और होटल को धराशाई कर दिया उड़ाए। चंद सेकेंड में ही इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

---विज्ञापन---

होटल गिराने के लिए बरती गई तमाम सावधानी

विध्वंस के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मिश्री चंद गुप्ता का होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था।

जिलाधिकारी दीपक आर्य ने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया था। होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया था। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल इमारत को गिराया गया है।”

मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी। आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्री चंद गुप्ता अभी फरार है।

निर्दलीय पार्षद के भतीजे थे मृतक जगदीश यादव

गौरतलब है कि मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे। नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को 83 मतों से हराया। आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश की हत्या की गई। वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाला था और मकरोनिया चौराहे पर स्थित डेयरी फार्म में काम करता था।

(https://rentalsfloridakeys.com)

First published on: Jan 04, 2023 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.