MP News: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार को पन्ना के गुनौर पहुंचे। यहां उन्होंने लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित किया और करोड़ों रुपए के विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री बृजेंद्र प्रताप और अन्य विधायक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बहनों ने सीएम को भेंट की राखी
सीएम को कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों ने राखी भेंट की। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनों को रक्षा बंधन के अवसर पर तोहफा देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं धीरे-धीरे लाडली बहना योजना की राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करूंगा। गुनौर के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही गुनौर के कन्या हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जब सत्ता में आए तो उन्होंने हमारी कई योजनाएं बंद कर दी।
Madhya Pradesh | I will gradually increase the amount of Ladli Bahna Yojana from Rs 1,000 to Rs 3,000 per month…Science faculty classes will be started in Gunaur's college. Along with this, the Girls' High School of Gunaur will be made a Higher Secondary School: CM Shivraj… pic.twitter.com/7igRwx3DF4
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 18, 2023
---विज्ञापन---
इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण
हालांकि सीएम के कार्यक्रम के बाद महिलाएं घंटों तक कार्यक्रम स्थल पर जाम में फंसी रही। इससे पहले सीएम ने कार्यक्रम में 677 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं को लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। सीएम ने जिन कार्यों का लोकर्पण और शिलान्यास किया उनमें 27 करोड़ के ग्राम बिरवाही वितरण केंद्र देवेंद्र नगर और ग्राम सिमरिया में 132/33 केवी उप केंद्रों का निर्माण और गुनौर बाईपास मार्ग शामिल है। इसके अलावा सीएम ने 506 करोड़ की पवई व्यारमा योजना, 38 करोड़ की लागत से उमा विद्यालय का निर्माण, 12 करोड़ की लागत से शाहनगर में नई आईटीआई और गुनौर नगर परिषद के कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है।