Tuesday, September 26, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

MP में लगाए जाएंगे 1 करोड़ पौधे, CM शिवराज बोले-संकल्प से सार्थक हुआ विश्व पर्यावरण दिवस

MP News: मध्य प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 22 हजार किसानों ने 1 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जिसकी शुरुआत आज से हुई है।

MP News: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के 22 हजार किसानों ने 1 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जिसके लिए सीएम शिवराज ने भी सभी किसानों को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ घातक है। हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को जीने लायक बनाए रखने के लिए हम सबको व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में कार्य करना होगा।

किसानों सार्धक किया संकल्प

सीएम ने कहा कि ‘अपने जन्म-दिन, वैवाहिक वर्षगांठ, परिजन की स्मृति तथा जीवन की अन्य उपलब्धियों पर पौधे लगा कर और उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी लेकर प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। किसान भाई धरती पुत्र हैं, धरती को बचाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी उन पर है। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का अभियान आरंभ कर किसानों ने इस दिवस को सार्थक कर दिया है।’

पेड़ बाबा की दी उपाधि

मुख्यमंत्री कहा कि ‘पौध-रोपण के इस अभियान से जुड़ी संस्थाओं और 22 हजार किसानों का यह प्रयास अभिनंदनीय हैं। इस दौरान उन्होंने रूपई एग्री फॉरेस्ट के संचालक गौरीशंकर मुकाती की ‘तुम मुझे मेढ़ दो-मैं तुम्हें पेड़ दूंगा’ की पहल की सराहना कर उन्हें ‘पेड़ बाबा’ की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति के शोषण नहीं दोहन का दृष्टिकोण अपनाना होगा।

बता दें कि माखन नगर, इटारसी, डोलरिया, नर्मदापुरम, सीहोर, रेहटी और भैरूंदा के 22 हजार किसानों द्वारा अपने खेतों में अभियान चला कर पौध-रोपण किया जाएगा। इन सभी जगह के किसानों ने 1 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -