---विज्ञापन---

MP Election: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी Uma Bharti

Uma Bharti not able to Campaign due to Left Leg Injury: बीजेपी की स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बायें पैर में लगी चोट के कारण विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Mar 30, 2024 22:55
Share :
Madhya Pradesh Assembly Election 2023, Former Chief Minister Uma Bharti, Uma Bharti not able to campaign, Left Leg Enjury, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News, BJP

शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी की स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बायें पैर में लगी चोट के कारण विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। डॉक्टर्स ने उन्हें तीन महीने तक आराम की सलाह दी है। इसकी जानकारी उमा भारती ने अपने X अकाउंट पर दी। हालांकि, उमा भारती ने कहा है कि वह वीडियो या जूम के माध्यम से चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी।

डॉक्टरों के निर्देश पर भोपाल लौट रही हूं

चोट की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए उमा भारती ने कहा, “ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बायें पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है। 28 तारीख से कल तक फिजियोथेरेपी झांसी में चली। सुधार न होते देख कल फिर झांसी में ही एमआरआई हुई। माननीय डॉक्टरों के निर्देश पर भोपाल लौट रही हूं। लगभग 3 महीने तक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, दवाई, बेड रेस्ट को मिलाकर के अब ठीक होने में काफी समय लगेगा।”

कार्यकर्ता ही असली स्टार

उमा भारती ने कहा कि 30 तारीख से हिमालय बद्री केदार रहकर 7 तारीख को भोपाल वापस लौटना था। स्टार प्रचारक की सूची में नाम नहीं होने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि हमारे सभी उम्मीदवार एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता ही असली स्टार हैं। वैसे भी शिवराज जी को मैंने अपना चुनाव प्रचार से सम्बन्धित अधिकार दे रखा है।

यह भी पढ़ें- MP Election: सीएम शिवराज ने कांग्रेस सरकार के गिनाए 11 पाप, कहा- कमलनाथ जवाब दो?

मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को परखना चाहते हैं ईश्वर

उमा भारती ने आगे कहा कि कल की एमआरआई रिर्पोट के बाद भोपाल के अपने आवास से अब जितना सम्भव हो सकेगा, वीडियो या जूम के जरिये मैं चुनाव प्रचार में भाग लूंगी। इस चुनाव में तो लगता है कि मेरे शौर्य को बार-बार परखने के बाद मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहता है। मुझे आशीर्वाद दीजिए कि बेड रेस्ट में भी मैं उस ईश्वरीय परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो जाऊं।

 

(Ambien)

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 03, 2023 07:09 PM
संबंधित खबरें