---विज्ञापन---

MP Election: सीएम शिवराज ने कांग्रेस सरकार के गिनाए 11 पाप, कहा- कमलनाथ जवाब दो?

CM Shivraj listed 11 sins of Congress Government: सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं कि उन्होंने क्या पाप किए थे, जब कमलनाथ की सरकार बनी तो भाजपा की सभी योजनाओं पर आपने ताला डाल दिया था, मुख्यमंत्री कन्या विवाह में कन्याओं को पैसा देना बंद कर दिया था।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 3, 2023 18:07
Share :
Madhya Pradesh Assembly Election 2023, CM Shivraj Singh Chauhan, Congress government 11 sins, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News, BJP, Congress, Kamal Nath

CM Shivraj listed 11 sins of Congress Government: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं कि उन्होंने क्या पाप किए थे, जब कमलनाथ की सरकार बनी तो भाजपा की सभी योजनाओं पर आपने ताला डाल दिया था, मुख्यमंत्री कन्या विवाह में कन्याओं को पैसा देना बंद कर दिया था, तीर्थ दर्शन यात्रा योजना बंद कर दी और आपने संबल योजना को बंद कर दिया, कमलनाथ जी ये पाप था।

इस दौरान सीएम शिवराज ने कमलनाथ के एक के बाद एक 11 पाप गिनाए।

कमलनाथ के पाप-

पाप नंबर 1. तुमने मुख्यमंत्री बन कर मेरी संबल योजना बंद कर दी थी। कमलनाथ जी तुमने मेरी बहनों का लड्डू का पैसा छीना था।

पाप नंबर 2. जवाब दो कमलनाथ! मैं बेटियों की शादी करवाता था, मुख्यमंत्री कन्या विवाह शादी करवा कर उनके खाते में पैसा डालता था, शादी तो हुई लेकिन, तुमने किसी बेटी के खाते में पैसा ही नहीं डाला, बेटियों को धोखा दिया।

पाप नंबर 3. इन्होंने संबल योजना बंद कर दी, एक्सीडेंट पर मौत पर मैं 4 लाख देता था, वो बंद किए कमलनाथ। सामान्य मौत पर मैं 2 लाख देता था, वो बंद किए कमलनाथ और अंतिम संस्कार के लिए मैं 5 हजार रुपए देता था, तुमने तो गरीबों का कफन भी छीन लिया।

पाप नंबर 4. मेरे बेटे-बेटियों को मैं लेपटॉप देता था अच्छे नंबर लाते थे तो, तुमने मेरे भांजे-भांजियों के लैपटॉप छीन लिए।

पाप नंबर 5. बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में, मैं एक हजार रुपये डालता था, मेरी बहनों कमलनाथ ने तुमसे वो भी छीन लिए, देना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें- दंपति से मारपीट की अनोखी सजा, 6 महीने कार-बाइक नहीं चलाएंगे, न कोई इन्हें लिफ्ट देगा, कार्रवाई होगी

पाप नंबर 6. मैं गरीबों को रेल से तीर्थ ले जाता था, तुमने मेरे बुजुर्गों के तीर्थ बंद कर दिए। बताओ यह पाप है कि नहीं? हमने अब फिर तीर्थ यात्रा चालू कर दी है, चिंता मत करना अब रेल से नहीं हवाई जहाज से तीर्थ ले जाऊंगा।

पाप नंबर 7. तुमने गरीबों के दो लाख मकान, जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने भेजे थे, उसे वापिस कर दिए।

पाप नंबर 8. मेरी बहनों जल जीवन मिशन का पैसा आया था, आधा केंद्र सरकार से और आधा कमलनाथ को मिला कर घरों में पानी देना था लेकिन, कमलनाथ ने नहीं दिया।

पाप नंबर 9. किसान भाइयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जी ने बनाई, कमलनाथ जी ने सूची नहीं भेजी, किसानों को पैसा नहीं मिला।

पाप नंबर 10. कमलनाथ तुमने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया।

पाप नंबर 11. तुमने विकास के काम ठप कर दिए, एक विकास का काम नहीं किया। बताओ यह कांग्रेस के पाप है कि नहीं? आप लोग बताओ यह पाप करने वाले फिर सत्ता में आने चाहिए क्या?

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 03, 2023 06:07 PM
संबंधित खबरें