Satna Bela-Katni National Highway Car Accident 3 people died: मध्य प्रदेश के सतना में बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार रात के वक्त सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
यह मामला नादन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर नादन देहात थाना क्षेत्र में बरहिया के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया और उसके परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें-
Watch Video: नौकरी गई… और टिकट भी नहीं मिला, कोर्ट से इस्तीफा मंजूर कराने वाली निशा बांगरे की क्या है पॉलिटिकल प्लानिंग?
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
यह हादसा बुधवार देर रात में हुआ। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इसके बाद मदद कर कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। कार में हादसे के वक्त तीन लोग ही सवार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार सवार तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
रीवा से वापस जबलपुर लौट रहे थे कार सवार
इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शुरुआती जांच की तो पता चला है कि कार जबलपुर के रांझी निवासी कपिल चौरसिया के नाम रजिस्टर्ड है और हादसे के वक्त कार में कपिल चौरसिया के गुरु समेत 3 लोग सवार थे, जो रीवा से वापस जबलपुर लौट रहे थे। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=O9sBRHoaFKE
Satna Bela-Katni National Highway Car Accident 3 people died: मध्य प्रदेश के सतना में बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार रात के वक्त सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
यह मामला नादन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर नादन देहात थाना क्षेत्र में बरहिया के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया और उसके परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें- Watch Video: नौकरी गई… और टिकट भी नहीं मिला, कोर्ट से इस्तीफा मंजूर कराने वाली निशा बांगरे की क्या है पॉलिटिकल प्लानिंग?
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
यह हादसा बुधवार देर रात में हुआ। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इसके बाद मदद कर कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। कार में हादसे के वक्त तीन लोग ही सवार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार सवार तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
रीवा से वापस जबलपुर लौट रहे थे कार सवार
इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शुरुआती जांच की तो पता चला है कि कार जबलपुर के रांझी निवासी कपिल चौरसिया के नाम रजिस्टर्ड है और हादसे के वक्त कार में कपिल चौरसिया के गुरु समेत 3 लोग सवार थे, जो रीवा से वापस जबलपुर लौट रहे थे। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।