Katni Jail Two Prisoner Escaped: मध्यप्रदेश के कटनी जिला जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जेल की करीब 32 फीट ऊंची दीवार फांदकर वहां से दो विचाराधीन कैदी भाग निकले। फरार आरोपियों में एक पर हत्या की धारा 302 तो, वहीं दूसरा गांजा तस्करी के मामले में जेल भेजा गया था।
मचा हड़कंप
यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस-पास की है। जेल में बंद दोनों आरोपी मौका पाकर करीब 32 फीट ऊंची दीवार चढ़कर भाग निकले, वो तो गनीमत रही की एनडीपीएस के मामले का एक आरोपी बसंत कोल जिसे जेल कॉलोनी का एक युवक किसी तरह से पकड़कर पुनः जेल के पहरी सौंप दिया, हालांकि दूसरा आरोपी ललन कोल (32) भाग निकला। मामले की सूचना मिलते ही पूरे जेल महकमे में हड़कंप मचा गया, झिंझरी चौकी पुलिस ने जेल से भागे आरोपी लल्लन पिता ललवा कोल के विरुद्ध आईपीएस की धारा 224 के तहत FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- MP: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश; YouTube से सीखी तरकीब, प्रिंटर-नकली करेंसी बरामद
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी लल्लन कोल निवासी कैमोर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला है, आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने जिला जेल से फरार हुए कैदी की परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले की पूरी जांच के लिए दो कार्यपालिक मजिस्ट्रियल की नियुक्ति की गई है, जो कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच करेंगे। इसका दायित्व संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को दिया गया है, जो जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को सौंपेंगे।