BJP-Congress busy in convincing angry party leaders : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हर पार्टी अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस की खिलाफत कर रहे बागी बने निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस मनाने में जुट गई है। बता दें कि कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरजेवाला समेत सारे बड़े नेता निर्दलीय प्रत्याशियों से बातचीत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट का निर्दलीय प्रत्याशियों के बारे में कहना है कि सभी लोग घर के ही सदस्य हैं। इसलिए उनके जो भी गिले-शिकवे हैं, वह आज नहीं तो कल तक दूर हो जाएंगे।
‘सभी का विश्वास कमलनाथ पर’
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कई प्रत्याशी नाराज दिख रहे हैं, जिस वजह से वह अपनी पार्टी के लिए ही नुक्सानदायक साबित हो सकते हैं। इस सम्बंंध में प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि एक विधानसभा सीट के लिए किसी एक ही प्रत्याशी को टिकट दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा, महत्वाकांक्षाओं के चलते नाराजगी होना स्वाभाविक है। प्रवक्ता ने बताया कि नाराज नेताओं ने उत्तेजना में फार्म भरा है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है, आने वाले समय में सभी कांग्रेस के साथ होंगे।
भाजपा भी नाराजगी दूर करने में जुटी
केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी भी पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहे बागी बने निर्दलीय प्रत्याशियों को मानने में जुटी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सचिन वर्मा का कहना है कि कार्यकर्ता अपनी पार्टी के जरिए ही अपनी बात रखता है इसलिए मन मुताबिक परिणाम न मिलने से नाराजगी जताना जाहिर है। भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व रूठे हुए कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क साध रहा है। प्रदेश प्रवक्ता सचिन वर्मा का कहना है कि बीजेपी अपने लोगों की नाराजगी दूर कर रही है। उनका कहना है कि बीजेपी का कार्यकर्ता बीजेपी के लिए ही समर्पित है इसलिए सभी नाराज कार्यकर्त्ता बीजेपी के साथ रहेंगे।